आवश्यक सूचना जनपद में राशन एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकाने केवल प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक खुलेगी। केवल दवाओं की दुकानें अपराह्न 4 बजे तक खुलेगी। डोर टू डोर डिलीवरी भी केवल प्रातः 11 बजे तक रहेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशो का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

आवश्यक सूचना जनपद में राशन एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकाने केवल प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक खुलेगी। केवल दवाओं की दुकानें अपराह्न 4 बजे तक खुलेगी। डोर टू डोर डिलीवरी भी केवल प्रातः 11 बजे तक रहेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशो का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

आवश्यक सूचना जनपद में राशन एवं आवश्यक वस्तुओं की दुकाने केवल प्रातः 07 बजे से 11 बजे तक खुलेगी। केवल दवाओं की दुकानें अपराह्न 4 बजे तक खुलेगी। डोर टू डोर डिलीवरी भी केवल प्रातः 11 बजे तक रहेगी। जिलाधिकारी ने निर्देशो का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

बहुतहीसराहनीयकार्यमाननीयविधायकजी #द्वारा🙏🙏माननीयविधायकलहरपुर श्री #सुनीलवर्माजी द्वारा करोना वायरस महामारी के संक्रमण से सुरक्षा के लिए एक करोड़ कि #धनराशिविकासनिधिसे #मुख्यमंत्रीसंकटराहतकोषकोदी

बहुतहीसराहनीयकार्यमाननीयविधायकजी #द्वारा🙏🙏

मेरी क़लम मेरी ताकत ….मीडिया की आँखो देखी ………..शासन व प्रशासन का हर संभव प्रयास …..कोरोना से जीतेगें जंग पूरा है विश्वास …… लहरपुर सीतापुर। कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक सुनील वर्मा जहाँ दिनरात एक हुए हैं , वहीं उप जिलाधिकारी राम दरश राम ,कोतवाली प्रभारी लहरपुर अनिल कुमार पाण्डेय, तालगांव कोतवाल रणवीर सिंह उपनिरीक्षक त्रिभुवनयादव,उदयवीर सिंह यादव, खंड विकास अधिकारी रचना गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी रामपाल वर्मा, व सहायक विकास अधिकारी सहकारिता सिद्धार्थ कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक लहरपुर डाoआनन्द मित्रा ,परसेन्डी अधीक्षक सुनील शुक्ला , माननीय विधायक जी के कदम से कदम मिलाते हुए भारी प्रशासनिक अमले के साथ तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों क्रमश: परसेंडी, तालगांव, परसेंडी पुरवा, इमलिया, इटारी,अंगराशी,शेखवापुर ,शादी फत्तेपुर, गूरेपारा,कलाबहादुरपुर, अकबरपुर, नया गांव नेवादा बसन्तीपुर आदि गांवों में महानगरों से वापस लौटे ग्रामीणों को क्वॉरेंटाइन कर प्रशासन द्वारा प्राथमिक उच्च प्राथमिक व अन्य मदरसा विद्यालयों में रह रहे कई सैकड़ा लोगों को विधायक ने अपने स्तर से मास्क सैनिटाइजर ,सोप बिस्किट ,मिनरल वाटर आदि उपलब्ध कराये एवं उनका स्वास्थ्य टीम द्वारा थर्मल स्कीनिंग करायी गयी,साथ ही उप जिला अधिकारी द्वारा ग्राम प्रधानों द्वारा उन्हें 14 दिन तक एकांतवास में रहने की सलाह दी गई साथ ही प्रशासन द्वारा तहसील क्षेत्र में अलग-अलग चल रही “सात राहत रसोइयों”द्वारा अथवा ग्राम प्रधान समाजसेवियों या परिजनों द्वारा उन्हें समय-समय पर भोजन उपलब्ध कराने की भी बात कही गई साथ ही सभी से सोशल डिस्टेंसिँग व साफ सफाई बनाये रहने की अपील भी की।विधायक व उप जिलाधिकारी द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में जिन जिन विद्यालयों में एकांतवास में रह रहे लोगों के साथ अव्यवस्था पाई गई वहां से संबंधित कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों को कड़े निर्देश देते हुएसमाज की इस आपदा में सबसे सहयोग करने की अपील भी की गई व ग्रामीण कोटेदारों से गरीब निर्धन श्रमिकों झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले लोगों को राशन वितरण के लिए निर्देश भी जारी किया गया। विधायक व उप जिलाधिकारी के द्वारा तालगाँव की गौशाला का निरीक्षण भी किया गया धूप में खड़ी भूखी प्यासे गौवंश को देखकर उपजिलाधिकारी व विधायक ने संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए अव्यवस्थाओं को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया।विधायक व उपजिलाधिकारी के आज किये गये ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण से क्षेत्र में इस प्रयास की चहूँओर प्रशंसा की जा रही है।इसके साथ ही नगर पालिका प्रशासन भी अपने कर्तव्य के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी सजगता के साथ निभाता दिखा।जहाँ नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद जासमीर अंसारी व अधिशासी अधिकारी मोहम्मद हनीफ खां खुद अपने हाथों से सेनिटाइज़र का छिड़काव करते दिखे साथ ही उनकी पूरी टीम द्वारा नगर के लिए पूरी तरह से सेनेटाइज़्ड करने के लिए नगर के सभी मुख्य मार्गों पर छिड़काव व फागिन्ग कार्य किया गया।